धनबाद(DHANBAD): झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर भारी पड़े विधायक अनूप सिंह. राजेश ठाकुर के खुद की दावेदारी भी काम नहीं आई और धनबाद सीट से अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को कांग्रेस का टिकट मिल गया. गोड्डा से दीपिका पांडे सिंह को टिकट मिला है तो चतरा से केएन त्रिपाठी को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. झारखंड में कांग्रेस को 7 सीटों पर चुनाव लड़ना है, जिसमें 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है ,अब सिर्फ रांची सीट बची है. कांग्रेस ने झारखंड की बची चार लोकसभा सीटों में से तीन पर उम्मीदवार की मंगलवार को घोषणा कर दी. धनबाद से अनुपमा सिंह तो गोड्डा से दीपिका पांडे सिंह और चतरा से केएन त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है.
धनबाद से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रेस में थे
धनबाद से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी चुनाव लड़ने की रेस में थे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष पर विधायक अनूप सिंह भारी पड़े और धनबाद से कांग्रेस का टिकट झटक लिए. वैसे पिछले कई दिनों से अनुपमा सिंह और राजेश ठाकुर के नाम पर चर्चा चल रही थी लेकिन आखिरकार अनूप सिंह भारी पड़े. इसी प्रकार दीपिका पांडे सिंह विधायक प्रदीप यादव पर भारी पड़ी और टिकट झटक लिया. उनका सामना निशिकांत दुबे से होगा. चतरा में भी उलटफेर हो गया और केएन त्रिपाठी सब पर भारी पड़े. यह अलग बात है कि धनबाद लोकसभा सीट पर अनुपमा सिंह को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. सामने भाजपा के प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो है. वैसे आज जो कांग्रेस ने तीन सीटों पर घोषणा की, उससे सारे समीकरण उलट पलट गए
सामाजिक समीकरण की बातें हुईं बेमानी
सामाजिक समीकरण की जो बातें होती थी, वह भी बेमानी साबित हुई. माना जा रहा था कि चार में से किसी एक सीट पर महिला को टिकट दिया जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. धनबाद और गोड्डा दोनों सीटों पर महिला उम्मीदवार को टिकट मिला है. दीपिका पांडे सिंह राहुल गाँधी टीम की सदस्य मानी जाती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह राहुल गाँधी के भरोसे पर कितना खरा उतरती है.वैसे दीपिका पांडे सिंह जुझारू महिला मानी जाती है. निशिकांत दुबे से भी उनकी राजनितिक प्रतिद्वंतिता जग जाहिर है. . वैसे रांची सीट पर अभी भी घोषणा नहीं हुई है. मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम तेजी से उछला है तो कांग्रेस आलाकमान सुबोध कांत सहायक को भी नाराज करना नहीं चाहता है. रांची पर अब सबकी निगाहे टिक गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+