जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें झारखंड की बेटी ने अपना परचम लहराया है. झारखंड की बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा में 17 वा रैंक प्राप्त किया है. जिसमें देश दुनिया में झारखंड का नाम रौशन किया है.
मानगो की रहने वाली है स्वाति शर्मा
बता दें कि मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगो के कालिका नगर की रहने वाली स्वाति शर्मा पूर्व थल सैनिक (सीएमपी) संजय शर्मा की पुत्री स्वाति शर्मा को 17वीं रैंक प्राप्त हुआ है. बात करते हुए स्वाति शर्मा ने बताया कि पिता सेना में थे. इसलिए आरंभिक पढ़ाई देश के कई हिस्सों में हुई. स्वाति ने मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सैकेंडरी स्कूल कोलकाता से पास की. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने साकची स्थित टैगोर एकेडमी से पूरी की. इसके बाद 2019 में उन्होंने बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से पॉलेटिकल साइंस में एमए किया. उन्होंने बताते हुए कहा कि यूपीएससी की पढ़ाई के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान में नामांकन नहीं ली. हां इसके लिए वर्ष 2022 में दिल्ली गई थी. वहां जाकर विभिन्न कोचिंग संस्थानों का टेस्ट सीरीज लिया और वहां जहां भी साप्ताहिक टेस्ट होता था, उसमें वह भाग लेती थी. वर्ष 2022 नवंबर से 2023 मई तक वहीं रहकर यूपीएससी की तैयारी की. इस कारण सफलता की ऊंचाई को छूने में सफल हो पाई. पूरा डेढ़ साल सिर्फ यूपीएससी पर केंद्रित था. स्वाति शर्मा ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि परीक्षा में असफलता से घबराना नहीं है. यूपीएससी की वर्तमान सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+