धनबाद (DHNABAD) : धनबाद के जोगता में बम विस्फोट में घायल बच्चों में एक की हालत गंभीर है. उसे धनबाद से दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है. जबकि 3 बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.इस घटना ने कोयलांचल की फिजा में एक सवाल उछाल दिया है कि क्या यह बम वर्चस्व की जंग में इस्तेमाल करने के लिए तो नहीं रखे गए थे. कोयला क्षेत्र में अभी वर्चस्व की जंग चल रही है. बात बात में बम बाजी और गोलियां चल रही है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. कई लोग इसे आउटसोर्सिंग में वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि आउटसोर्सिंग में पूर्व में हुई झड़प के दौरान अपराधियों ने बम झाड़ी में छुपा कर रखा होगा. दुर्भाग्य से बच्चे झाड़ी में बैर तोड़ने गए और वहां धमाका हो गया.
कैसे हुई थी घटना
घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर भेलाटांड़ जोग ता मुख्य सड़क है. पूर्व में वहां टाटा स्टील कंपनी की 20 नंबर कॉलोनी थी. कुछ वर्ष पूर्व कंपनी ने कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया. 26 अगस्त 2020 को भी इसी इलाके के अगल-बगल झाड़ियों में आधा दर्जन बम मिले थे. शौच के लिए गई महिला ने झाड़ी में बम देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने झाड़ी से झोले में दो पॉलिथीन में रखे आधा दर्जन बम बरामद किए थे. फीलवक्त पुलिस ने बम विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी है. बम विस्फोट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों को पहले कतरास के एक निजी अस्पताल में ले गई. जहां उनकी हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया .धनबाद से एक को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है, जबकि तीन की हालत खतरे से बाहर है. रविवार की शाम बच्चे जंगल में बैर तोड़ने गए थे. इस दौरान बच्चों ने झाड़ी में एक बॉल जैसी चीज देखी, उसे देख उनमें से एक ने उसे उठाकर दूसरे पर पटका तो विस्फोट कर गया. चारों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. इधर, धमाका की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को पहले अस्पताल भेजा फिर जंगल में तलाशी अभियान चलाया. लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान पूरा नहीं हो सका. इलाके की घेराबंदी कर छोड़ दी गई है .सोमवार को जांच पड़ताल आगे बढ़ेगी. कोयलांचल में जो हालात बन गए हैं उसको लेकर पुलिस को रूटीन से अलग हटकर अभियान चलाना होगा. कोयला चोरी में वर्चस्व को लेकर मारकाट की जो घटनाएं हो रही है, उनकी जड़ में खाद पानी देने वालों की पहचान कर उन्हें तड़ीपार करना होगा. कोयला चोरी के लिए नए-नए जो मुहाने खोले जा रहे हैं उन्हें बंद करवाना होगा तब जाकर ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकती है. अन्यथा कोयला चोरी से कमाने वाले करोड़पति बनते रहेंगे और अपराध की घटनाएं घटित होती रहेंगी.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+