Putkee Blast Case: घायल की खुल गई है खोपड़ी, तीन कोयला अधिकारी समेत अन्य पर किस धारा में हुआ है केस, पढ़िए विस्तार से

धनबाद(DHANBAD): धनबाद के पुटकी में गुरुवार को ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से एक के घायल होने के बाद तीन कोयला अधिकारियों समेत आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर पर मुकदमा किए जाने की बात सामने आई है. बता दे कि गोपालीचक कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी एसटीजी में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे हैवी ब्लास्टिंग से लालू बाउरी का सिर फट गया. कहा जाता है कि उसकी खोपड़ी खुल गई है. ब्लास्टिंग के दौरान अगल-बगल के इलाकों में पत्थरों की बरसात शुरू हो गई थी. इस घटना में करीब दो दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं .गुस्साए लोगों ने हंगामा भी किया .आउटसोर्सिंग परिसर में लोग प्रवेश कर गए और दर्जन भर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद दोपहर 3 बजे धनबाद बोकारो सड़क को जाम कर दी. बताया जाता है कि टूटी ईंट लेने ट्रैक्टर चालक लालू बाउरी गया था. वह ड्राइविंग सीट पर बैठा था और मजदूर ट्रैक्टर में ईट लोड कर रहे थे. इसी दौरान हैवी ब्लास्टिंग से एक बड़ा पत्थर उड़कर ट्रैक्टर का पर्दा फाड़ते हुए उसके सिर पर गिर पड़ा .इस घटना से उसकी खोपड़ी खुल गई है. जल्दबाजी में स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां से उसे बोकारो रेफर कर दिया गया .स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार ब्लास्टिंग से प्रभावित की शिकायत पर गोपालीचक कोलियरी परियोजना पदाधिकारी, मैनेजर, ब्लास्टिंग इंचार्ज के अलावा आउटसोर्सिंग कंपनी एसटीजी के मैनेजर के खिलाफ घातक ब्लास्टिंग कर जान माल का नुकसान व भय पैदा करने का मामला दर्ज कराया गया है. पुटकी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+