रांची (RANCHI): रांची में झारखंड पंचायत सचिवालय स्वंमसेवक संघ के कर्मचारियों का धरना पिछले 119 दिन से जारी है. स्वयं सेवक संघ के कर्मचारी कभी विधानसभा तो कभी पार्टी दफ्तर घेराव कर सरकार से गुहार लगा रहे हैं. वो ये सवाल पूछ रहे है कि आखिरकार कब और कौन उनकी बातों को सुनेगा. फिलहाल सभी कर्मचारी राजभवन के पास धरने पर बैठे हैं. जहां धरने पर बैठे कर्मचारियों से मिलने राज्यसभा सांसद आदित्य साहू पहुंचे.
भाजपा की सरकार आने के बाद पूरी होगी सबकी मांग
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद सभी की मांग पूरी की जाएगी. इस सरकार से अब जनता उम्मीद छोड़ चुकी है. ठंड का मौसम है और ऐसे में तंबू लगा कर धरना देने को मजबूर है. सरकार की मंशा पर सवाल उठने लगा है.उन्होंने कहा कि PSS पर एक बड़ी जिम्मेदारी रहती है लेकिन तमाम लोग धरने पर बैठे हैं. ग्रामीण इलाकों में कई काम बाधित है.
सरकार ने चुनाव के वक्त दिया था आश्वासन
बता दें कि झारखंड पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ नियमितीकरण सहित पांच सूत्री मांग को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं. इनकी मांग है कि कि एक निश्चित मानदेय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का हो इसके अलावा पदनाम बदलने और मुख्यमंत्री से वार्ता सुनिश्चित की जाए. वर्तमान सरकार ने चुनाव के वक्त में हम सभी लोगों को आश्वासन दिया था कि सत्ता में आते ही आपकी मांगें पूरी होंगी. मगर यहाँ तो हमारी मांग पूरी होने के बजाय हमें सेवा से भी बाहर कर दिया गया है. इतना ही नही सरकार के पास हमारे लाखों रुपये बकाया है जिसे सरकार ने अब तक नहीं दे रही है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+