जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): लौहनगरी जमशेदपुर की लाइफ लाइन खरकई और स्वर्णरेखा नदियां उफान पर है, दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से ओड़िसा और चांडिल डैम का फाटक खोल दिया गया है. जिससे दोनों ही नदियों में पानी खतरे के निशान से थोड़ी नीचे बह रहा है.
दो दिनों से हो रही बारिश से खरकाई और स्वर्णरेखा नदी उफान पर
वही इस पूरे मामले पर स्वर्णरेखा विभाग के चीफ इंजीनियर ने कहा कि पानी अधिक होने से चांडिल डैम का फाटक खोला गया है, लेकिन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गया है कि दोनों ही नदियों के जल स्तर पर अपनी नजर बनाए रखे और एक बार फिर निचले स्तर के लोगों को सावधान किया गया है.
स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट
चीफ इंजीनियर ने कहा कि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि लोगों को कम परेशानी हो इसका ध्यान रखें. विभाग के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोर्ड में रखा गया है. ताकि पानी निचले इलाकों में घुसे तो किसी शहर वासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
रिपोर्ट रंजीत ओझा
4+