देवघर(DEOGHAR):झारखंड में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाला है.ऐसे में वर्तमान सरकार को हटाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है.इसी के तहत भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने देवघर में आज हर समाज और हर वर्ग के लोगो के साथ बैठकर भाजपा का घोषणा पत्र कैसा हो इस पर सुझाव मांगा.बैठक में जिलाध्यक्ष, विधायक नारायण दास,पूर्व मंत्री राज पलिवार सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा आमजनों से इस माध्यम से लेगी सुझाव
इस वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होगा.अगले 5 साल भाजपा राज्य का प्रतिनिधित्व करें इसलिए जनता के बीच पार्टी के नेता जा रहे है.अगला 5 साल जनता कैसी सरकार चाहती है इसको लेकर भाजपा द्वारा आमजनों से सुझाव मांग रही है.भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने देवघर में इसकी शुरुआत कर यहाँ की जनता से सुझाव मांगा है.अमर बाउरी ने बताया कि जनता के सुझाव को वे पार्टी की घोषणा पत्र में शामिल करेंगे.इसलिए सभी वर्ग और आयु वाले से उनका सुझाव मांगा जा रहा है.यह सुझाव पत्र के माध्यम से या जारी QR कोड के जरिये या 6202750671 नंबर पर व्हाट्सएप से आमजन सुझाव दे सकते है।अमर बाउरी ने कहा कि जनता के सुझाव को संकल्प पत्र में जारी कर विधानसभा चुनाव मैदान में जायेंगे.भाजपा विधायक दल के नेता ने बताया कि अगर राज्य की जनता पूर्ण बहुमत से सरकार सदन में भेजेगी तो जो घोषणा पत्र में लिखा होगा उसी अनुरूप कार्य किया जाएगा.
नौकरी नही जान ले रही है वर्तमान सरकार-बाउरी
भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार 5 साल रोजगार तो नही दी जब चुनाव का समय आया तो उत्पाद सिपाही बहाली के नाम पर अभियर्थियों की जान ले रही है.अमर बाउरी ने कहा कि सरकार अपने सनकीपन के कारण अभियर्थियों की जान ली है.इन्होंने सरकार से मृतक के परिजन को 1-1 सरकारी नौकरी और 50-50 लाख रुपये देने की मांग की है.अगर नही देगी तो भाजपा की सरकार बनते ही सभी 15 पीड़ित परिवार के 1 व्यक्ति को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये देने का काम करेगी.अमर बाउरी ने कहा कि फिलहाल भाजपा की ओर से सभी पीड़ित परिवार को 1-1 लाख रुपिया दिया जाएगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+