गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह से भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घाटना सामने आई है जहां संपत्ति विवाद में सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. मामला जमुआ थाना इलाके के बेरहाबाद पंचायत के बाड़ाडीह गांव का है. मृतक 40 वर्षीय ताजू अंसारी था.
संपत्ति बंटवारा को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार मौखिक रूप से किए गए जमीन बंटवारा के बाद ताजू अंसारी अपने हिस्से की ज़मीन पर काम करवा रहा था. सोमवार को इसको लेकर उसके भाइयों ने विवाद भी किया था. वहीं मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे जब ताजू अंसारी शौच के लिए जा रहा था तो उसके भाइयों ने उसे घेर लिया और फिर टांगी से उसके सिर पर कई प्रहार कर दिए. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या के इस घटना को लेकर मृतका की बेबा गुलशन खातून के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हत्या का आरोप उसके भाई अयूब अंसारी, रसूल अंसारी, उसके बेटे दाउद अंसारी, शाहबाज अंसारी और नगीना खातून पर है. घटना के बाद से सभी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस सभी के खोजबीन में जुटी हुई है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+