घाटशिला (GHATSHILA) : घाटशिला उपकारा में शुक्रवार की सुबह एक कैदी की मौत हो गई. जिसके बाद कैदी को आनन-फानन में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार कैदी का नाम भीम गोप बताया जा रहा है, उसके उपर सोनुआ थाना कांड संख्या 6/19 के तहत 376 के अलावा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाह उसे 24 अप्रैल 2020 को घाटशिला उपकारा लाया गया था.
इस मामले में जेल प्रशासन ने बताया कि गुरुवार की देर रात भीम गोप के गले में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद जेल कंपाउंडर आशीष कुमार गुप्ता ने भीम को गैस का दवा दिया. जिसके बाद भी स्थिति सुधार में नहीं होने के कारण आज उसे अनुमंडल अस्पताल भेज गया. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में प्रभारी जेलर सत्येंद्र कुमार सिंह ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि भीम गोप की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कुलदीप टोप्पो ने बताया कि मृतक भीम गोप के परिजन को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि भीम गोप का परिवार पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ थाना अंतर्गत आसनतालिय गांव में रहते हैं. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
उठ रहे है सवाल
घाटशिला में कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है, दरअसल विचाराधीन कैदी भीम गोप को कल से ही गले में तेज दर्द की शिकायत थी, वह छटपटा रहा था. लेकिन जेल की ओर से महज गैस की गोली देकर उसकी चिकित्सा प्रदान करने की औपचारिकता की जा रही थी. लेकिन इस गैस की गोली का कैदी पर कोई असर नहीं हुआ और रात होते-होते उसकी तबीयत बुरी तरह से बिगड़ गयी, जिसके बाद आज सुबह उसे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंत यह पूरा मामला अपने आप में ही जेल प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है.
4+