टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- कर्नाटक में सत्ता आने के बाद कांग्रेस की सिद्धरमैया सरकार ने भाजपा के शासन में लागू किए गए नियमों को दरकिनार करना शुरु कर दिया है . कर्नाटक सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रमों में बदलाव का फैसला लिया है. बीजेपी शासन में स्कूलों में शामिल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के अध्याय को हटाने की तैयारी में जुट गई है.
बीजेपी पर निशाना
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि , भाजपा ने कभी बच्चों की मानसिकता को समझने की कोशिश ही नहीं की. क्योंकि उनके दिमाग में गंदगी भरी पड़ी है . उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दिमाग में जो गंदगी बैठ चुकी है. उसी को बच्चों के मानस पटल में बिठाने के लिए, उन्होंने पूरी शिक्षा प्रणाली को ही बदलने का प्रयास किया. हमारी सरकार उनकी इस सोच के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहे हैं, जो बच्चों के हित में न हो.
कांग्रेस के इस कदम से लाजमी है कि, राजनीति तेज होगी और बीजेपी का सख्त रुख सामने आयेगा. अब देखना है कि कब और कितनी जल्दी कर्नाटक सरकार अपन फैसले को अमलीजामा पहनाती है.
4+