धनबाद(DHANBAD): सोमवार को धनबाद पुलिस अचानक सक्रिय हो गई. कुछ बोल तो नहीं रही थी लेकिन वाहनों की जांच तेज हो गई थी. चौक चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग हो रही थी. बाइक वालों पर पुलिस की कड़ी नजर थी. जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना थी कि बाहर से कुछ शूटर धनबाद पहुंच गए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. हालांकि सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रिंस खान के लोगों ने किसी अधिकारी को फोन कर बताया था कि फला कोयला व्यापारी को आज शूट कर दिया जाएगा. पुलिस इस बात को गंभीरता से लेते हुए जांच अभियान शुरू किया. अपुष्ट जानकारी के अनुसार पुलिस ने कई कोल कारोबारियों को सचेत भी किया कि आप घर से बाहर नहीं निकले. आप पर खतरा हो सकता है. हालाकि देर रात की जांच तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. कई दोपहिया वाहनों को जब्त कर पुलिस थाने ले आई, लेकिन जांच पड़ताल के बाद उन्हें छोड़ दिया. पुलिस के निशाने पर तेज रफ्तार बाइक और काले रंग के चार चक्का वाहन थे. ऐसे सभी वाहनों को पुलिस रोक रही थी और जांच पड़ताल के बाद ही जाने दे रही थी .
नए गैंगवार का क्या होगा परिणाम
इधर,मुख्यालय के रेस होने के बाद प्रिंस खान थोड़ा शांत पड़ गया था. लेकिन यह शांति तूफान के पहले की थी. क्योंकि 3 मई को आरोप के मुताबिक प्रिंस खान ने अपने मामा फहीम खान के बेटे इकबाल पर हमला करा दिया. इस हमले में एक को तो अपनी जान गवानी पड़ी ,जबकि इकबाल खान अस्पताल में भर्ती है. इस घटना के बाद से प्रिंस खान अधिक सक्रिय हो गया है. हमला कांड के बाद उपजे दहशत का वह फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. वासेपुर और नया बाजार के बीच बहुत पहले गैंगवार हुआ करता था. उसी गैंगवार में फहीम खान ने अपने पिता सफी खान को खोया. उसके बाद फहीम खान की अदावत साबिर आलम से शुरू हुई. लोग बताते हैं कि इस अदावत में उसने अपनी मां, मौसी और भाई को खोया. उसके बाद भांजों से उसको चुनौती मिल रही है .फहीम खान अभी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. देखना होगा कि नए ढंग से शुरू हुए गैंगवार का परिणाम क्या निकलता है और पुलिस किस चतुराई से इस पर नियंत्रण पाने की कोशिश करती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+