धनबाद(DHANBAD): गोविंदपुर थाने से महज 500 गज की दूरी पर बिहारी लाल चौधरी की दुकान पर सोमवार को रात 8:46 बजे रंगदारी के लिए फायरिंग कर धनबाद पुलिस को अपराधियों ने बड़ी चुनौती दी है. फायरिंग करने का स्टाइल पुराना ही था, बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और फायरिंग कर निरसा की ओर निकल गए.
गोविंदपुर बाजार में फायरिंग की यह पहली घटना है हालांकि इसके पहले इस थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में कोयला कारोबारी बंटी चौधरी के घर के गेट पर 3 माह पहले रंगदारी के लिए ही फायरिंग की गई थी. सोमवार की रात बाइक से पहुंचे अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए 2 राउंड फायरिंग की. जिसे दुकान का शीशा टूट गया. फायरिंग का कारण रंगदारी ही बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस को दुकान मालिक ने किसी भी धमकी मिलने से इनकार किया है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और अगल बगल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला ,जिसमें दो लड़के पहुंचे और फायरिंग की. लेकिन उनका चेहरा साफ नहीं आ रहा है.
प्रिंस खान का गुर्गा मेजर ने घटना की ली जिम्मेदारी
इधर वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान का गुर्गा मेजर ने सोशल मीडिया में पर्चा जारी कर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली है. धमकी दी गई है कि मांगे नहीं माने जाने पर परिणाम बुरे होंगे. साथ ही वायरल पर्चे में मेजर ने किसी अजय नारायण का नाम लेकर धमकी दी है. जिस समय यह घटना घटी ,उस समय दुकान में दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे और वह हिसाब किताब कर रहे थे. पहले तो उन लोगों ने समझा कि जीटी रोड पर किसी ट्रक का टायर फटा है, लेकिन बाद में पता चला कि दुकान पर फायरिंग की गई है और शीशा टूट गया है. सूचना पर दुकान मालिक सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे और छानबीन शुरू की. अगर वायरल पर्चे पर गौर करे तो प्रिंस खान गैंग ने ही रंगदारी के लिए यह फायरिंग कराई है. पुलिस अभी हाल फिलहाल ने दावा किया था कि प्रिंस खान गिरोह के आर्थिक तंत्र को तोड़ दिया गया है. शामिल लोगों को जेल भेज दिया गया है बावजूद यह घटना घट गई. वासेपुर और भूली में हुई फायरिंग में शामिल 6 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके पहले भी कई लोगों को जेल भेजा था बावजूद गैंग की सक्रियता कम नहीं हो रही है. यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.
झारखंड में रंगदारी के लिए फायरिंग कराने वाले पांच गैंग सक्रिय
फिलहाल पूरे झारखंड में रंगदारी के लिए फायरिंग कराने वाले पांच गैंग सक्रिय हैं, जिनमें 4 के सरगना जेल में है जबकि पांचवा प्रिंस खान देश से बाहर किसी खाड़ी देश में बैठकर गैंग का संचालन कर रहा है. फायरिंग गैंग पर अंकुश नहीं लगाने से धनबाद में डर और भय का माहौल कायम है. पुलिस के लिए लगातार हो रही घटनाएं बड़ी चुनौती बनती जा रही है. देखना होगा अपराधियों के इस ललकार को पुलिस कितनी गंभीरता से लेती है और कब जाकर फायरिंग गैंग पर अंकुश लग पाता है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+