रांची(RANCHI)- भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी हैं. वे प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं.बाबूलाल मरांडी अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली प्रवास पर गए हुए हैं. दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. पार्टी के अन्य नेताओं से भी उनकी मुलाकात प्रस्तावित है. इस प्रवास के दौरान विधायक दल के अन्य नेता के विषय में मंत्रणा होनी है.
नेता प्रतिपक्ष बनने का रास्ता हुआ साफ
बाबूलाल मरांडी फरवरी, 2020 से भाजपा विधायक दल के नेता हैं.फरवरी में ही उनकी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का विलय भाजपा में हुआ था. भाजपा में झारखंड विकास मोर्चा के विलय को लेकर मामला दलबदल कानून के तहत आ गया. इसको लेकर विधानसभा न्यायाधिकरण में मामला आज भी चल रहा है. साढ़े साल तक यह मामला निष्पादित नहीं हो पाया है. विलय के कानूनी दांवपेच में यह फंसा हुआ है. अब चूंकि बाबूलाल मरांडी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बन गए हैं, तो उनके भाजपा विधायक दल के नेता नहीं रहने का अंदेशा है. इसलिए यह पद खाली हो रहा है. बाबूलाल मरांडी दिल्ली प्रवास के दौरान इस विषय पर पार्टी के आला नेताओं से मंत्रणा कर रहे हैं.
भाजपा विधायक दल के नेता के चयन के लिए सबसे पहले विधायकों की एक बैठक बुलानी पड़ेगी. इस बैठक में सर्वसम्मति से किसी एक विधायक को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. उसके बाद विधानसभा के द्वारा सबसे बड़ी पार्टी के विधायक दल के नेता होने के नाते चयनित विधायक को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दे दिया जाएगा. इसका एक लाभ यह होगा कि कई संवैधानिक संस्थाओं में खाली पद पर नियुक्ति हो पाएगी. पूरी संभावना है कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र से पहले भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा.
4+