धनबाद(DHANBAD): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंतिम सप्ताह में धनबाद आ सकते हैं. 27 जनवरी को संभावित तिथि मानी जा रही है .आज 12 जनवरी को धनबाद में भाजपा के दिग्गज जुटेंगे. कम से कम तीन लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के नेताओं का जुटान होगा. धनबाद भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बैठक होगी. धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है. समझा जा रहा है कि एक तो प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी और तैयारी का खाका खींचा जाएगा. दूसरी बात लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी बातचीत हो सकती है.
तीन लोकसभा क्षेत्र के नेताओं की बुलाई गई बैठक
यह अलग बात है कि लोकसभा चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है कि लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. झारखंड में भी लोकसभा चुनाव की तैयारी पार्टी शुरू कर चुकी है. इसलिए भी तीन लोकसभा क्षेत्र के नेताओं की बैठक बुलाई गई है. पिछले सप्ताह 7 जनवरी को भी बैठक बुलाई गई थी. लेकिन बैठक टाल दी गई. उस समय चर्चा थी कि 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं. लेकिन एन मौके पर दिल्ली से जानकारी मिलने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तो धनबाद पहुंच भी गए थे.
मकर संक्रांति के बाद भाजपा प्रदेश के पदाधिकारियों के नाम की हो सकती है घोषणा
जानकारी के अनुसार उत्तरी छोटा नागपुर खासकर धनबाद महानगर एवं ग्रामीण, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा आदि के पार्टी पदाधिकारी के अलावा सांसद, विधायक, पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक को बैठक में बुलाया गया है. यह अलग बात है कि भाजपा की सक्रियता अब बढ़ेगी. हो सकता है कि मकर संक्रांति के बाद भाजपा प्रदेश के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा हो जाए. अभी बाबूलाल मरांडी ही अध्यक्ष बनाए गए हैं. उनके कैबिनेट का विस्तार अभी नहीं हुआ है. प्रदेश में कई जिला अध्यक्षों का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. उम्मीद की जा रही थी कि प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद उनके कार्यकाल को या तो बढ़ाया जाएगा या फिर नए अध्यक्ष की घोषणा होगी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. हो सकता है कि मकर संक्रांति के बाद नए ढंग से पार्टी पदाधिकारी का चयन किया जाए. कुल मिलाजुला कर कम से कम तीन लोकसभा क्षेत्र के लिए आज हो रही बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+