धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर में आग ने एक बार फिर कोहराम मचाया. गनीमत रही कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन आग ने कई घंटे तक धनबाद शहर के लोगों को सांसत में जीने को मजबूर कर दिया. दरअसल, धनबाद थाना के पास बिजली ऑफिस परिसर में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई .आग की लपटे इतनी तेज थी कि दूर से ही दिखाई पड़ रही थी. पानी की बौछार भी आग को नियंत्रित नहीं कर पा रही थी. जैसे-जैसे पानी का छिड़काव बढ़ रहा था, उसी रफ्तार में आग भी फैलती जा रही थी.
कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
यहां हिट वार्मर के लिए रिपेयरिंग के बाद ट्रांसफार्मर रखे जाते हैं. ट्रांसफार्मर के तेल में आग पकड़ने से यह आग और भयानक रूप ले चुकी थी. कार्यालय के भीतर रखे तेल के ड्रम में भी आग फैल गई. ड्रम का तेल रिसकर पूरे इलाके की सड़कों पर भर गया. दमकल की गाड़ियां आग पर पानी की बौछार कर रही थी लेकिन आग बुझने के बजाय और भभक रही थी .इस सूचना के बाद तो धनबाद में हड़कंप मच गया. बिजली कॉलोनी के लोग जान बचाकर घर से निकल गए .कई लोगों ने घर से सिलेंडर भी हटा लिया. आग की लपटे तेज होती जा रही थी. इससे पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई .रिपेयरिंग वर्कशॉप की बाउंड्री से सटे बेकार बांध जाने वाले रोड की ओर भी आग बढ़ रही थी.आग बढ़ने के कारण यहां के सभी लोग घरों से बाहर निकाल कर सड़क की तरफ भागने लगे. सब डिवीजन परिसर से सटे इलाके में भी आग की लपटों को देख भगदड़ की स्थिति मच गई. घर के बुजुर्ग ,बच्चे, महिलाएं निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की लगभग 10 गाड़ियों को लगाना पड़ा
हीरापुर सब डिवीजन परिसर की तरफ जाने वाले रास्ते में सड़क पर कई जगह अतिक्रमण था. सड़क के किनारे मवेशी बंधे हुए थे .इस वजह से दमकल की गाड़ियों को जाने में भी भारी परेशानी हुई. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की लगभग 10 गाड़ियों को लगाना पड़ा. रात लगभग 9 बजे जैसे ही वर्कशॉप में आग लगने की जानकारी हुई, तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई .दो गाड़ियां पहुंची लेकिन यह आग बुझाने में असफल रही. इसके बाद तो झरिया, बीसीसीएल, सिंदरी से गाड़ियां बुलाई गई .गाड़ियों को जाने में जब परेशानी होने लगी तो कई जगह की बाउंड्री तोड़कर गाड़ियों को प्रवेश कराया गया.
पूरा वर्कशॉप जलकर राख
दरअसल इस वर्कशॉप में खराब और मरम्मत के बाद ट्रांसफार्मर रखे जाते हैं .आग कैसे पकड़ी, इसके लिए बिजली विभाग जांच कमेटी का गठन करेगा. आग से बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ है. पूरा वर्कशॉप जलकर राख हो चुका है .वर्कशॉप में रिपेयर कर रखे काफी ट्रांसफार्मर पूरी तरह से राख हो गए हैं .प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस भी पहुंची. धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे. अन्य संस्थाओं से संपर्क कर दमकल की गाड़ियां मंगाई गई. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका और तब लोगों को राहत मिली.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+