Jamtara:- मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मस्थली देवभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश के साथ आमंत्रण मिला. जिसके लेकर जामताड़ा में काफी खुशी देखी गई और लोगों ने रामनगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने की इच्छा जताई . जामतारा जिला बजरंगदल के संयोजक श्री राकेश पाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष श्री विजय भगत और समाजसेविका श्रीमती बबिता झा की ओर से सतसाल में स्थित मशहूर पंचमुखी बजरंगबली मंदिर समिति के सदस्यों और आम आवाम को आमंत्रण स्वीकार करने की गुजारिश की. सभी ने लोगों से अपील की कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानि 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति दीप जलाए और दीपावली की तरह त्योहार मनाए. इन निवदनों के साथ मंदिर में भगवद भजन का कार्यक्रम भी करने का अनुरोध किया. इस अवसर पर सम्पूर्ण सतसाल ग्राम वासियों सहित पंचमुखी बजरंगबली मंदिर समिति के सदस्यों ने खुशी का इजहार किया और इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी सनिश्चित करने का संकल्प लिया.
बबीता झा ने बांटा कंबल
इस अवसर पर नेक कामों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभानेवाली समाजसेवी बबिता झा ने भी मदद के लिए अपने हाथ खोल दिए. बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने सर्दी के सितम को देखते हुए आम लोगों, जरुरततमंदों औऱ दिव्यांगों के बीच कंबल बांटा. बबिता झा ने बोला कि छोटी-छोटी जरुरतों को पूरा करके भी किसी की सहायता की जा सकती है. अभी ठंड का असर ओर बढ़ेगा इसलिए गरीबों और जरुरतमंदों के लिए कंबल का होना बेहद जरुरी है. उनकी इस पहल और सहायता के लिए सभी ने उनकी सराहना की और शुक्रिया अदा भी किया.
काफी संख्या में लोगों ने की शिरकत
इस मौके पर राजन महतो, सुभाष यादव,सबिता भंडारी, ध्रुजूति यादव, बाटुल महतो, चम्पा देवी,पुष्पा डे, फेला महतो, चिगु महतो,मकन यादव, दिव्यांग दिवाकर यादव, बिशु महतो, मेड़ी महतो, पावो देवी, मनभरण महतो, गोवर्धन राणा, भावी देवी, मोहन महतो, सरस्वती मिर्धा, यमुना तुरी, जगरनाथ हेम्ब्रम,पार्वती टुड्डू, लीलमुनि मुर्मू,खिलोनी बेसरा, नीति मुर्मू, विलासी मुर्मू, धोधो देवी, महारानी बेसरा, दुलाली देवी, रासमोनी सोरेन,निलमोनी टुड्डू, सजोनि मरांडी, रीना देवी, हिरामोनी हेम्ब्रम, चिगु चाचा, माणिक महतो, गोपाल यादव ने अपनी भागीदारी निभायी.
4+