रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी हल चल के बीच मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा शुरू है.इस चर्चा में हर पल नाम बदल रहे है.अब तक कल्पना सोरेन के नाम की चर्चा पूरे राज्य में जारी था.लेकिन अब गुरूजी भी रेस में चल रहें है.किसके नाम पर मुहर लगेगी यह तो बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन जिस तरह से नए साल में ही राजनीतिक घटनाक्रम हुए है, उससे संकेत यही है कि कुछ बड़ा होने वाला है.फिलहाल कुछ देर में CM आवास में विधायकों की बैठक शुरू होगी.
बता दे कि राज्य में एक तरह केंद्रीय एजेंसी को दबिश इस बैठक से पहले दिखाई दी है.तो दूसरी ओर CM से जुड़े मामले में ईडी कभी भी कार्रवाई कर सकती है. सभी चीजों को देख कर यह बैठक बुलाई गई है.किसी भी स्तिथि से निबटने के लिए गठबंधन तैयार है.और आने वाले किसी भी परिस्थिति का कैसे सामना करें इसकी रणनीति तय की जा रही है.
इस बैठक बैठक के पूर्व कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि गठबंधन पूरी तरह से तैयार है.हम एकजुट और मजबूत है,अगर किसी तरह के हालात सांमने आएंगे तो समय आने पर बताया जाएगा.
वहीं झामुमो विधायक सीता सोरेन ने कहा कि राज्य में सब ठीक है,कौन cM बनेगा यह चर्चा सिर्फ चैनलों और अखबारों में है.
4+