श्रावणी मेला 2022: अंतिम चरण में तैयारियों का दौर, देखें भक्तों के लिए क्या-क्या है व्यवस्था


देवघर(DEOGHAR): जिले में राजकीय श्रावणी मेला 14 जुलाई 2022 से शुरू होने वाला है. इस मेले में पूरे विश्व से भक्त भगवान बैद्यनाथ के दर्शन करने आते हैं. एक महीने तक चलने वाले इस मेले में लाखों लोगों का जुटान होता है, जो बाबा की पूजा-अर्चना और जलार्पण करते हैं. आपको बता दें कि भक्त कई किलोमीटर दूर सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर नंगे पांव बाबा के मंदिर आते हैं.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की अहम भूमिका
मेला के दौरान भक्त को साफ पानी मिले, रास्तों में कोई दिक्कत न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की होती है. The News Post से खास बातचीत से विभागीय कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि 10 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएगें. वहीं, उन्होंने ये भी कहा की किसी भी भक्त को कोई परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:
भक्तों के लिए ये सुविधा होगी मौजूद
2 साल बाद लग रहा है मेला
कोरोना की वजह से झारखंड समेत पूरे देश के धार्मिक स्थल बंद थे, जिस वजह से पिछले दो साल से सरकार ने श्रावणी मेला पर रोक लगा ऱखा था. जिसके कारण सरकार और प्रशासन दोनों को इस बार काफी भीड़ होने की उम्मीद है, इसके मद्देनजर ही सारी व्यवस्थायों पर ध्यान दिया जा रहा है.
रिपोर्ट: ऋतुराज, देवघर
4+