वरमाला के लिए दुल्हन के साथ स्टेज पर खड़ा था दुल्हा, माला लाने में हुई देर, तो जानिये फिर क्या हुआ


गिरिडीह (GIRIDIH): शादी के सपने तो हर कोई देखता है. फिर चाहे वो लड़की हो या लड़का. एक उम्र सीमा के बाद शादी को लेकर लोगों की बेताबी भी बढ़ जाती है. लेकिन गिरिडीह के एक युवक की बेताबी इतनी बढ़ गई कि वरमाला में थोड़ी से देर क्या हुई, उसने तो आसमान सर पर उठा लिया. शादी का घर अचानक जंग के मैदान में तब्दील हो गया. शादी में मेहमान की जगह पुलिस पहुंची और दुल्हन की विदाई की जगह दुल्हे को विदा कर थाने ले गई.
यह भी पढ़ें:
छात्रा ने हेडमास्टर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, जानिए मनचले के करतूत की कहानी

क्या है मामला
गिरिडीह शहर के आईसीआर रोड स्थित होटल श्याम सरोवर में धूम-धाम से एक शादी समारोह का आयोजन हुआ. जानकारी के अनुसार बिहार के गया के बाराचट्टी निवासी नवल किशोर गुप्ता की बेटी कुमारी नीलम की शादी गिरिडीह के ईसरी-डुमरी बाजार निवासी राहुल के साथ पक्की हुई थी. लगन के दिन दुल्हन सज-धज के साथ तैयार हुई. बैंड, बाजा, बराती के साथ महंगी गाड़ी पर सवार हुए दुल्हा भी मैरेज हॉल पहुंचा. द्वार पर दुल्हे और बरातियों का रिति-रिवाज से स्वागत किया गया. दुल्हा वरमाला स्टेज पर अपनी दुल्हनिया के इंतजार में जा खड़ा हुआ. सामने से सपनों की रानी चलती हुई स्टेज पर पहुंची. दोनों दुल्हा-दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर खड़े हुए. लेकिन वरमाला के लिए माला लाने में थोड़ी देर लगी. इस पर दुल्हा विक्राल रूप धारण करते हुए लड़की पक्ष वालों पर भड़क उड़ा और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगा. फिर क्या था दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. घटना की जानकारी मिली तो नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पुलिस जवानों के साथ पर घटनास्थल पहुंचे. यहां किसी तरह माहौल को शांत कराया और वर राहुल कुमार और उसके भाई राजीव रंजन गिरफ्तार कर थाना ले गई. इसके बाद रविवार की दोपहर दोनों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+