धनबाद(DHANBAD): हेमंत सरकार के तीसरी वर्षगांठ के पूर्व निकाय चुनाव पूरा कर लेने की तैयारी झारखंड में चल रही है. यह भी योजना है कि एक ही दिन और एक ही साथ पूरे झारखंड के 48 नगर निकाय का चुनाव करा लिया जाए. दिसंबर के तीसरे सप्ताह में किसी भी दिन मतदान की तिथि निर्धारित हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथि तय कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. राज्य सरकार की हरी झंडी मिलते ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर राज्यपाल या राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है. झारखंड में कुल 48 नगर निकायों के चुनाव होना है. चुनाव को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है .इधर, धनबाद में आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद मेयर पद के संभावित उम्मीदवारों ने अपनी योजना में परिवर्तन करना शुरू कर दिया है. पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल जहां अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की बात कही है, वहीं पूर्व मेयर इंदु देवी भी चुनाव लड़ेगी .इतना ही नहीं, समाजसेवी विजय झा की पत्नी डॉ शिवानी झा भी चुनाव में उतरने की तैयारी में है. इधर, विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भी सक्रियता बढ़ा दी है. सिजूआ के कार्यक्रम में शुक्रवार को उन्होंने विधायक निधि से बने नाली पुलिया का उद्घाटन किया . आपको बता दें कि धनबाद नगर निगम में चुनाव लड़ने वालों की सूची बहुत लंबी थी. हर एक दलों से कई कई उम्मीदवार दावेदारी पेश कर रहे थे. सबसे अधिक मारामारी भाजपा में थी. भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ताल ठोक रखी थी. अब देखना होगा की जिस पार्टी में सबसे अधिक मारामारी थी, उसके कितने लोग चुनाव में उतरेंगे. वैसे धनबाद का माहौल धीरे-धीरे बदल रहा है और चुनाव की चर्चाएं तेज हो रही हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+