चाईबासा(CHAIBASA): राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमूचू शुक्रवार को दिल्ली से कांग्रेस भवन चाईबासा पहुंचे. जहां कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष शेखर दास तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृष्ण सोय तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद कांग्रेस भवन में प्रदीप कुमार बालमुचू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक बैठक की. जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जिला कमेटी मजबूत है. डरने की जरूरत नहीं. आपसी मतभेदों को भूलकर पार्टी संगठन को जिले में और मजबूत करने की दिशा में संगठित होकर काम करें.
उन्होंने इस दौरान प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री अमित शाह जमीन तलाशने के लिए चाईबासा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह फ्री प्लानिंग के तहत चाईबासा आ रहे हैं. जिन-जिन लोस क्षेत्रों में भाजपा हारी है, उन्हीं क्षेत्रों पर अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए आ रहे हैं. लेकिन कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. यहां महागठबंधन मजबूत है. राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के बाद से कांग्रेस और मजबूत हुआ है. हमें घबराने की जरूरत नहीं. अमित शाह जुमलेबाजी करने के लिए चाईबासा आ रहे हैं. उनकी जुमला बाजी नहीं चलेगी. यहां की जनता को भटकाने के लिए वह आ रहे हैं.
“भाजपा ने आदिवासियों को क्या दिया?”
उन्होंने कहा कि हमने तो आदिवासियों को 32 का खतियान दिया है. लेकिन भाजपा ने आदिवासियों को क्या दिया? उन्होंने कहा कि अमित शाह की केंद्र में मजबूत सरकार है. लेकिन आदिवासियों के लिए कुछ करने वाला नहीं. सरना कोड केंद्र सरकार का मामला है. अमित शाह आदिवासी बहुल क्षेत्र चाईबासा आ रहे हैं तो आदिवासियों को सरना कोड दें. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को अध्यादेश जारी कर रिजर्वेशन की सुविधाएं दी जा रही है. आदिवासियों के हित में सरकार को इसका कानून बनाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने डीलिमिटेशन को आदिवासियों के लिए खतरा बताया.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शेखर दास, वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण सोय, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानू राय, जितेंद्र कुमार ओझा, अशोक सुंडी, राज कुमार रजक, बिरसा सिंह कुन्टिया, प्रेम पुरती, तुरी सुन्डी, तरुन पुरती, बिपिन बिरुली, सावन बानरा, सुरेश हेंब्रम, विशाल सोय, बाली सोय, गोलू पुरती, पाण्डू कलुन्डिया, बबलू सोय, वीरसिंह बिरुली, सुको कुमार, संतोष सुन्डी और सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+