धनबाद(DHANBAD): आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से ही बरवा अड्डा में थी, इंतजार कर रही थी कि होटल मधुबन में संत विजय कौशल महाराज की श्री राम कथा और भंडारे की समाप्ति हो जाए तब सर्वे की कार्रवाई शुरू की जाए और हुआ ठीक वही. जैसे ही टीम को सूचना मिली कि कार्यक्रम समाप्ति की ओर है 12:30 बजे आयकर की टीम एक साथ शिव शंभू समूह के ठिकाने पर दस्तक दे दी. यही समूह श्री राम कथा का आयोजन कर रहा था. धनबाद के बड़े कारोबारी शंभू नाथ अग्रवाल एवं उनके परिजनों के 14 ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर सर्वे शुरू हुआ. कोलकाता के भी कुछ ठिकानों पर सर्वे की सूचना है. आयकर की टीम धनबाद पटना और कोलकाता के अधिकारी शामिल हैं. देर रात तक सर्वे का काम चलता रहा. संभावना है कि यह सर्वे अभी आगे भी चलेगा. आयकर की टीम शंभू नाथ अग्रवाल, उनके भाई कमल अग्रवाल, पुत्र नंद लाल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल के व्यवसायिक ठिकानों पर सर्वे कर रही है. सभी जगहों पर टीम एक ही समय पर पहुंची. स्टॉक की जांच अभी चल रही है. निवेश के कागजात खंगाले जा रहे हैं. शंभू अग्रवाल एवं उनके परिजनों का यहां हार्डकोक ,राइस मिल, सीमेंट प्लांट एवं होटल का कारोबार है. उनके परिजनों एवं कंपनियों का कुछ रिटर्न धनबाद में तो कुछ कोलकाता में फाइल होता है. कोलकाता में कार्यालय है जबकि सभी फैक्ट्रियों प्रतिष्ठान धनबाद जिले में है. धनबाद के दिन 14 ठिकानों पर सर्वे के लिए टीम पहुंची है. आयकर विभाग के अधिकारी फैक्ट्रियों में कच्चे माल की आमद ,तैयार माल की आपूर्ति एवं खरीद बिक्री से जुड़े दस्तावेज को खंगाल रहे हैं. फैक्ट्रियों और उनके गोदामों में कच्चा माल व तैयार उत्पादों का स्टॉक और पंजी में कितनी दर्शाई गई है, उनका मिलान किया जा रहा है. शंभू नाथ अग्रवाल के पुत्र नंद लाल अग्रवाल धनबाद ग्रामीण भाजपा के उपाध्यक्ष एवं मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इस परिवार के पास कई उत्पादों के सीएनएफ एजेंसी भी हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि सर्वे का काम एक-दो दिन तक चल सकता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+