रांची(RANCHI): पलामू जिले में बिजली संकट से किसान और आम लोग परेशान है. बिजली समेत अन्य समस्याओं को लेकर आजसू नेता पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता आमरण अनशन पर बैठ गए है.आमरण अनशन हरिहरगंज बस स्टैंड के पास जारी है.इस दौरान पूर्व विधायक की तबियत बिगड़ गई.आनन फानन में छतरपुर से डॉक्टर की टीम पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जांच किया .हालात खराब देख सलाइन चढ़ाने को कह है.
शिवपूजन मेहता ने कहा कि बिजली की समस्या से लोग त्रस्त है.किसान अपने खेत में पटवन नहीं कर पा रहे है.अधिकारी चैन की निंद्रा में सोए है.कोई जानता कि सुध लेने वाला नहीं है.उन्होंने कहा कि आमरण अनशन के बाद बिजली दुरुस्त करने के लिए काम शुरू किया गया है.शिवपूजन मेहता कभी शांत नहीं बैठेगा.जनता के हक़ और अधिकार के लिए विधानसभा क्षेत्र से लेकर रांची तक आवाज़ उठाएंगे.बता दे कि शिवपूजन मेहता विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा में भी धरना दे चुके है.बटाने डैम का गेट मरम्मत, छतरपुर में DRW ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्क शॉप, जर्जर तार और पोल बदली की मांग कर रहे है.
4+