रांची (TNP Desk) : झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. रांची मौसम विभाग ने 16 से 18 मार्च तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जारी अलर्ट के मुताबिक राज्य में तेज हवा के साथ बारिश के आसार है. साथ ही ठनका गिरने की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.
रांची सहित इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो, खूंटी, पूर्वी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां जिला में बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 16 से 18 मार्च के बीच पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. 20 मार्च को भी बारिश की आशंका जताई गई है, जिसका असर राज्यभर में दिखेगा.
तापमान में पांच डिग्री तक हो सकती है गिरावट
केंद्र की मानें तो आने वाले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. जानकारी हो कि पिछले दो दिनों के दौरान राज्य के तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है, जो तीन डिग्री तक की रही. ऐसे में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से लोगों को राहत मिलेगी.
4+