रांची(RANCHI): झारखंड में ईडी एक बार फिर रेस हो गई है.मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों को समन भेज कर प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है.पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू 18 मार्च,हटिया डीएसपी पीके मिश्रा 19 और प्रीति कुमारी को 20 मार्च को सुबह ग्यारह बजे हाजिर होने का आदेश दिया है.
हिनू स्तिथ क्षेत्रीय कार्यालय में सभी से पूछताछ होनी है.इससे पहले भी पिंटू,पीके मिश्रा और प्रीति कुमारी से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर चुके है.पहली पूछताछ के बाद सभी जवाब की समीक्षा की गई.उसके बाद दोबारा से समन भेज कर बुलाया गया है.
पिंटू और पीके मिश्रा से अवैध खनन मामले में पूछताछ होनी है.वहीं प्रीति कुमारी से एक अस्पताल के बारे में सवाल जवाब होना है.प्रीति कुमारी एक आईएएस अधिकारी की पत्नी है.इनके नाम पर एक बड़ा अस्पताल रांची में संचालित है.आखिर उस अस्पताल को बनाने से लेकर जमीन में जो पैसा इन्वेस्ट किया गया.इसका श्रोत क्या है.इसका जवाब ईडी खंगालने में लगी है.अस्पताल में ईडी की टीम सर्च भी कर चुकी है,साथ ही जमीन की मापी भी की गई है.
वहीं पिंटू की बात करें तो पिंटू के आवास पर तीन जनवरी को छापेमारी हुई थी. रेड काफी लंबी चली थी.जिसमें कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण को ईडी ने जब्त कर लिया था.इसके बाद पिंटू को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था.दो दिन ईडी दफ्तर में पिंटू से पूछताछ हो चुकी है.इस पूछताछ और मोबाइल डेटा रिकवर होने के बाद फिर से समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है.
4+