दुमका(DUMKA):11 महीने पहले सरकार ने पोषण सखियों की सेवा समाप्त कर दी. जिसके बाद से पोषण सखी सेवा वापसी की मांग को लेकर आन्दोलन कर रही हैं. एक बार फिर से पोषण सखी चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसी कड़ी में दुमका के पुराना समाहरणालय परिसर में झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की जिला इकाई की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता दुमका जिला अध्यक्ष निर्मला किस्कु ने की.
सेवा बहाल करने के लिए पोषण सखियों की बैठक
बैठक में पोषण सखी की सेवा वापस से बहाल करने के लिए आंदोलनात्मक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत प्रदेश के सभी विधायकों को पोषण सखी संघ की ओर से 12 जून को जाकर मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा जाएगा. 16 जून को दुमका के सांसद सुनील सोरेन के आवास पर एक दिवसीय धरना देकर लोकसभा के मानसून सत्र में पोषण सखी का मुद्दा उठाने की मांग करेंगे. और मांग पत्र सौंपेंगे.
हूल दिवस पर निकाली जायेगी पोषण सखी संघ की ओर से रैली
30 जून को हूल दिवस पर पोषण सखी संघ की ओर से रैली निकाली जायेगी. और वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम मांग पत्र उपायुक्त दुमका के माध्यम से भेजा जाएगा.26 जुलाई को रांची में राज भवन के सामने एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. और राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा जाएगा.
सरकार ने गैर कानूनी तरीके से सेवा से हटाया है
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक विजय कुमार ने कहा कि पोषण सखी को झारखंड सरकार की ओर से गैर कानूनी तरीके से हटा दिया गया है. सरकार को पोषण सखी की सेवा वापस करनी चाहिए. वहीं प्रदेश उप संरक्षक विद्यासागर मंडल ने कहा कि पोषण सखी की सेवा सरकार तुरंत वापस करें. राज्य के मुख्यमंत्री को पोषण सखी की सेवा को लेकर कई बार मांग पत्र दिया गया. लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से पोषण सखी की सेवा वापस पर विचार नहीं किया जा रहा है. जो दुख का विषय है.
सरकार के खिलाफ किया जायेगा गोलबंद विरोध
वहीं जिला अध्यक्ष निर्मला किस्कू ने कहा कि पोषण सखी की सेवा सरकार को तुरंत वापस करनी चाहिए. नहीं तो आनेवाले समय में पोषण सखी गोलबंद होकर सरकार का विरोध करेगी. पोषण सखी की सेवा को लेकर सरकार चिंतित नहीं है. लगातार हम लोग मांग पत्र दे रहे हैं. लेकिन सरकार नहीं सुन रही है. मुख्य रूप से प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास और प्रदेश उप संरक्षक विद्यासागर मंडल, प्रदेश अध्यक्ष मैनुअल मुर्मू, जिला कोषाध्यक्ष महेश्वरी मुर्मू, प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य बच्चों मंडल, जिला सलाहकार समिति सदस्य अजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए.
4+