दुमका(DUMKA):दुमका शहर में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से रविवार को सीओ ने नगर परिषद के कर्मियों के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. पोखरा चौक से टीन बाजार तक सरकारी जमीन पर लगी. दुकानों को हटवाया और फिर से इस तरह की गलती ना करने की सख्त हिदायत दी गयी.
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त
दरअसल कुछ दिनों से पोखरा चौक से बाबूपाड़ा जाने वाले मार्ग में सड़क के दोनों ओर दूर दराज से आने वाले सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगा दे रहे है. उनकी देखा-देखी स्थायी दुकानदारों ने अपनी दुकान को बढ़ाकर सरकारी नाली से आगे तक अतिक्रमण कर लिया. खरीददारों की भीड़ की वजह से यह मार्ग सुबह सात से लेकर 11 बजे तक पूरी तरह से जाम हो जाता है. वहीं पोखरा चौक से फल मंडी का भी कुछ ऐसा हाल है. फल बेचने वाले अब तो सड़क तक पहुंच गए. लगातार सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए सीओ यामुन रविदास ने नगर परिषद के अभियंता संजीव उरांव के साथ अभियान चलाकर लोगों के कब्जे से सरकारी जमीन को खाली कराया.
दुकानदारों को दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की दी गई चेतावनी
वहीं दुकानदारों को भी दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई. सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. फल दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दी गई. अभियंता ने बताया कि सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए ही अभियान चलाया गया. दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई है। अगर उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं दिखा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+