रांची - पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड मामले में पूर्व मंत्री और तमाड़ से विधायक रह चुके राजा पीटर जेल से बाहर आए हैं. हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है. लगभग साढ़े छह साल जेल में रहने के बाद उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली तो शुक्रवार को उन्होंने खुली हवा में सांस ली.राजा पीटर शनिवार सुबह मोराबादी स्थिति बाबूलाल मरांडी के आवास पहुंच गए.बहुत ही कैजुअल ड्रेस में दोनों की मुलाकात हुई. ठंड के इस मौसम में इस मुलाकात ने गर्मी बढ़ा दी है. राजनीतिक तापमान आरोप - प्रत्यारोप के रूप में महसूस किए जा रहे हैं.
जेएमएम ने इस मुलाकात पर सवाल खड़ा किया है
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी और राजा पीटर की मुलाकात पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी का राजा पीटर से लेकर क्या रिश्ता है. उल्लेखनीय है कि राजा पीटर पर आरोप लगा था कि अभी झारखंड के पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या की साज़िश में शामिल हैं. 2008 में बुंडू में पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की एक स्कूल परिसर में कार्यक्रम के दौरान हत्या कर दी गई थी.इस हत्याकांड में कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन के अलावा साजिश में राजा पीटर का भी नाम आया था. एन आई ए ने इस मामले को 2017 में टेक अप किया था.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रिया भट्टाचार्य ने इसलिए बाबूलाल मरांडी और राजा पीटर की भेंट पर सवाल खड़ा किया है. बाबूलाल मरांडी के आवास पर या मुलाकात हुई है.इस पर भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को टका सा जवाब दिया है.पार्टी नेताओं का कहना है कि बाबूलाल मरांडी का आवास हो या किसी और का आवास, कोई भी अगर आता है तो उससे मुलाकात हो ही सकती है. हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर निकले राजा पीटर से मुलाकात करना कोई गलत बात नहीं है.बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि ऐसे तो कई लोगों से मुख्यमंत्री मिला करते हैं जो या तो जेल से आए हैं या फिर बेल पर हैं.
4+