पलामू(PALAMU): पांकी हिंसा मामले में अब राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गई है.भाजपा इस हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं कांग्रेस सरकार का बचाव करते हुए मामले की जांच का हवाला दे रही है. फिलहाल पांकी में धारा 144 लागू कर दिया गया है. हालत सामान्य है. पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी कैम्प कर स्तिथि की मोनेटरिंग कर रहे हैं.
इस हिंसा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में तुष्टीकरण की राजनीति राज्य की अमन शांति को खत्म कर दिया है. इस तुष्टीकरण का मुखिया हेमंत सोरेन है. राज्य में राजद, कांग्रेस और झामुमो की सरकार को अमन पसंद नहीं है. पांकी में शिव बरातियों के अभिनंदन के लिए तोरण द्वार बनाया जा रहा था. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मार पीट किया. वहां पर हिंसा फैला कर पूरी तरह से अशांत कर दिया. भाजपा सरकार से मांग करती है कि ऐसी घटनाओं को कौन लोग अंजाम दे रहे हैं उन्हें चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करें. वोट बैंक के लिए राज्य को हिंसा में मत झोंके.
वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि धार्मिक उन्माद फैला कर कोई व्यक्ती राज्य को अस्थिर करने की कोशिश करेगा. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य में संवेदनशील सरकार है. घटना की सूचना के बाद तुरंत जिला प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को नियंत्रण में कर लिया है. जो दोषी है उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की पूरी जानकारी सीएम कार्यालय से ली जा रही है. मौके पर वरीय पुलिस अधिकारियों को कैम्प करने का निर्देश दिया गया है.
क्या था मामला
बताया जा रहा है तोरण द्वारा को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दोनों ओर से जम कर पत्थर बाजी हुई. माहौल बिगड़ता देख पलामू पुलिस कप्तान और उपायुक्त खुद पांकी पहुंच कर कैम्प कर रहे है. दोनों पक्ष के शांति पसंद लोगों ने पुलिस के साथ मिल कर स्तिथि को सामान्य कर लिया है. दोनों पक्षों के लोगों ने सभी को शांत करा कर घर भेज दिया है. विधि व्यवस्था को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है.पुलिस कप्तान चंदन सिन्हा पूरे मामले की जांच शुरू कर दिया है. इसकी मोनेटरिंग खुद पलामू डीआईजी राज कुमार लकड़ा कर रहे है.एसपी चंदन सिन्हा पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों से ले रहे है.इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+