दुमका (DUMKA) : झारखंड की उपराजधानी दुमका की ट्रैफिक व्यवस्थित और लोगों को जाम से मुक्ति मिले इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. गत 3 महीनों ने उप परिवहन आयुक्त द्वारा ऑटो और टोटो चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बार बार निर्देश दिया गया कि ऑटो और टोटो का परमिट लेकर चलें. इसके बाबजूद बहुत से ऑटो और टोटो चालक हैं जो बगैर परमिट के ही दुमका की सड़कों पर ऑटो और टोटो का परिचालन कर रहे है. जागरूकता अभियान के बाद अब प्रशासन द्वारा सख्ती भी शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में बुधवार को उप परिवहन आयुक्त जुगनु मिंज द्वारा दुमका नगर थाना के पास संघन ऑटो जांच और जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में 11 ऑटो चालकों के पास अद्यतन कागजात नहीं होने के कारण अग्रेतर कार्रवाई कर नगर थाना में जब्त किया गया.
वाहन मालिकों को निर्देश
ऑटो जांच के समय ऑटो/टोटो के चालकों और वाहन मालिकों को निर्धारित रूट में ही ऑटो / टोटो का परिचालन करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके साथ ही जागरूक किया गया. साथ ही निर्धारित ऑटो/टोटो रूट की एक-एक प्रति उपलब्ध करायी गयी. जांच के समय नगर थाना के पुलिस कर्मी, आरटीए कार्यालय के मुकेश कुमार और सुनील कुमार पाण्डेय के साथ सड़क सुरक्षा मैनेजर दीपक कुमार शामिल थे.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+