धनबाद (DHANBAD) : शीत ताप नियंत्रित कक्ष में बैठने वाले, महंगी गाड़ियों में चलने वाले नेता और कार्यकर्ता आजकल कोयलांचल की सड़कों पर धरना प्रदर्शन करते खूब दिख रहे हैं. चुनाव में अभी देरी है फिर भी नेतोओं में सक्रियता बढ़ी हुई है. सक्रियता केवल लोकल स्तर पर ही नहीं है, प्रदेश स्तर से ही लोकल नेताओं को निर्देश मिल रहे हैं. झारखंड में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग धनबाद की सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. धरना प्रदर्शन में मंत्री तक शामिल हुए, लेकिन अब आज बुधवार से भाजपा सड़क पर उतरेगी. भाजपा ने हेमंत सरकार के कमजोरियों को जनता के बीच लाने का ऐलान किया है. धनबाद जिला ग्रामीण और शहरी भाजपा दोनों के कार्यक्रम आज से शुरू होंगे.
10 नवंबर को धनबाद में प्रदर्शन
एक कार्यक्रम टुंडी और गोविंदपुर से शुरू होगा, तो दूसरा कार्यक्रम बाघमारा से शुरू किए जाने की जानकारी मिली है. धनबाद में 10 नवंबर को प्रदर्शन होगा. जिसके प्रभारी राज सिन्हा होंगे, झरिया में 12 को प्रदर्शन होगा. अभय सिंह इसके कर्ता-धर्ता होंगे. टुंडी में 9 को प्रदर्शन होगा. जिसके प्रभारी ढुल्लू महतो होंगे. इसी प्रकार पूर्वी टुंडी में 11 को कार्यक्रम होंगे. जिसके प्रभारी शेखर अग्रवाल बनाए गए हैं. गोविंदपुर में 9 को प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है. जिसके प्रभारी संजीव अग्रवाल होंगे, बाघमारा में आज जो प्रदर्शन होगा. उसके प्रभारी सत्येंद्र कुमार बनाए गए हैं. Agyarkund में 12 को रमेश राही के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा. बलियापुर में 12 को सांसद पीएन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाएंगे. निरसा में 11 को राजकुमार अग्रवाल मौजूद रहेंगे. जबकि कालियासोल में 10 को अपर्णा सेनगुप्ता और तोपचांची में 12 को सरोज सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा. खैर, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कॉन्ग्रेस तो विधायक द्वय अनूप सिंह और प्रदीप यादव के घर आयकर छापेमारी के खिलाफ सड़क पर उतरे थे लेकिन भाजपा ने तय कार्यक्रम के अनुसार हेमंत सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी की है. इसके साथ ही धनबाद के भाजपा नेताओं की नेतृत्व क्षमता भी आंकी जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के कौन से नेता कितने सही ढंग से प्रदर्शन आयोजित कर पाते हैं और किन के नेतृत्व में अधिक भीड़ होती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+