रांची(RANCHI): राज्य भर में मेडिकल ऑफिसर नियुक्ति के लिए कुल आए आवेदनों में से 868 आवेदन को रद्द कर दिया गया है. और 640 आवेदन ही वैलिड हुए हैं. जानकारी के अनुसार जेपीएससी द्वारा राज्य भर में 234 मेडिकल ऑफिसर 232 रेगुलर पद और 2 पद की नियुक्ति के लिए 1508 आवेदन आए थे. रेगुलर पदों पर बहाली के लिए 1460 आवेदन में से 827 आवेदन कई कारणों से रद्द कर दिया गया. वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के लिए 633 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. बैकलॉग पदों पर नियुक्ति के लिए 48 आवेदन आए जिसमें 41 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं .2 पदों पर नियुक्ति के लिए मात्र 7 आवेदन ही योग्य पाए गए हैं.
कई कारणों से आवेदन हुए रद्द
आवेदन रद्द करने का कारण किसी के शुल्क जमा नहीं होने, हार्ड कॉपी जमा नहीं करने, अधूरा आवेदन, निर्धारित समय बीत जाने और ओवर एज के कारण यह आवेदन रद्द किए गए.
18 नवंबर से ली जायेगी इन्टरव्यू
इन्टरव्यू के तारीख से 1 दिन पूर्व अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सुबह 10:00 बजे से और इंटरव्यू का आयोजन सुबह 9:30 बजे से होगा. रेगुलर नियुक्ति के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 17 नवंबर और इंटरव्यू 18 नवंबर 2022 से लिया जाएगा. अभ्यर्थियों को इसके लिए अपना ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. वही बैकलॉग के पद पर नियुक्ति के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 24 नवंबर को होगा और इंटरव्यू 25 नवंबर को लिया जाएगा .आयोग डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता है ऐसी स्थिति में आयोग के हेल्पलाइन नंबर 94313 01419, 94 3130 1636 पर संपर्क कर सकते हैं, या फिर आयोग के वर्किंग डे में दिन के 11:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक संपर्क करके एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र के आधार पर ही इंटरव्यू के लिए योग्य पाए जाएंगे.
4+