दुमका (DUMKA) : दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि झारखंड के साहेबगंज में श्रद्धा हत्याकांड की पुनरावृत्ति हो गयी. साहेबगंज के बोरियो में प्रेम विवाह करने वाली रुबिका पहाड़िन अपने पति दिलदार अंसारी की जुल्म की शिकार हुई. पति दिलदार ने हत्या कर शव को कटर से कई टुकड़ों में काट दिया. खंडित शव को जगह जगह फेंक कर ठिकाने लगाने लगा. लेकिन शनिवार को हत्याकांड का पता चला जब इंसानी जिस्म को आवारा पशु द्वारा नोचते लोगों ने देखा. शव की पहचान होने के बाद संथाल परगना प्रमंडल के साथ साथ प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप के बीच सबने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा की. घटना के विरोध में भाजपा नेत्री लुईस मरांडी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साहेबगंज के बोरियो में आंदोलन किया. घटना के विरोध में जुलुश निकाला गया. भाजपा कार्यकर्तओं ने धरना दिया.
आदिवासी और पहाड़िया समाज की बेटियों को किया जा रहा सॉफ्ट टारगेट
सरकार के खिलाफ पूर्व मंत्री लुइस मरांडी समर्थकों के साथ धरना पर बैठी. उसके पूर्व लुईस मरांडी ने मृतिका के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. उन्हें सांत्वना दिया. लुईस मराड़ी ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है. संताल परगना में साजिश के तहत एक रैकेट चलाया जा रहा है. आदिवासी और पहाड़िया समाज की बेटियों को सॉफ्ट टारगेट किया जा रहा है. उनके जमीनों पर कब्ज़ा किया जा रहा है और सरकार चुप है. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोगों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से फाँसी की सजा सरकार दिलाये. इस प्रोटेस्ट मे भाजपा के पूर्व विधायक ताला मरांडी के समर्थकों ने सरकार के विरोध मे हल्ला बोला. इधर साहेबगंज का बोरियो पुलिस छावनी मे बदल गया है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+