रांची (RANCHI): सचिवालय घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज और केस मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. एक ओर भाजपा झारखंड सरकार पर डराने का आरोप लगा रही है. इस मामले में अब भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार की शिकायत की है. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शामिल है. प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल से पूरे घटनाक्रम की ज्यूडिशियल जांच की मांग की गई है.
झारखंड सरकार आवाज दबाने का कर रही काम: दीपक प्रकाश
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की सरकार तानाशाह सरकार है,यहां बालू पत्थर, कोयला की लूट मची हुई.यह सरकार पूरी तरह से निरंकुश सरकार है. भ्रष्टाचार में यह पूरी तरह से लिप्त है. हेमन्त सरकार युवओं से रोजगार छीनने वाली सरकार है. और इसके खिलाफ जो आवाज उठाता है उसकी आवाज लाठी गोली से दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल की पूरी घटना पर एक ज्यूडिशियल कमिटी के द्वारा जांच कराने की मांग की जा रही.
राज्यपाल से की गई न्याय की मांग: रघुवर दास
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के राज में केवल बालू पत्थर की लूट हुई है. इस सरकार से झारखंड का एक-एक वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे शांति प्रदर्शन पर लाठी और आंसू गैस के गोले दागे गए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के गठन से ही राज्य में संप्रदायिक हिंसा को भी बढ़ावा दिया गया है. उनका कहना है कि 11 अप्रैल को हुई घटना में राज्यपाल से न्यायिक जांच की मांग की गई है. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+