रांची(RANCHI): देश में कभी भी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है.इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल भी सक्रिय मोड में है. ताबड़तोड़ सभाएं हो रही है,पीएम से लेकर विपक्ष के नेता मैदान में उतर कर जनता को अपनी ओर रिझाने में लगे है. विभिन्न मुद्दों को लेकर एक दूसरे को घेरने में लगे है.इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने धनबाद से चुनावी शंखनाद किया तो सूबे की सत्ता में काबिज झामुमो-कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है.जहां भाजपा भ्रष्टचार के मुद्दे पर सवाल उठा रही है तो झामुमो कांग्रेस मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रही है.
इस मामले में कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि जब टीवी खोलते है तो मोदी कि गारंटी दिखाई जाती है.यह गारंटी यह है कि मोदी के राज में 55 रुपये मिलने वाला तेल 110 रुपये लीटर पहुंच गया. दूसरी गारंटी नौकरी कि है जहां युवा बेरोजगार होकर सड़क में उतरने को मजबूर है. मोदी की गारंटी यह भी है कि राज्य में लोगों को आवास से वंचित कर दिया.तो राज्य सरकार ने गारंटी दी और अबुआ आवास योजना के तहत आवास देने का काम कर रही है. मोदी बटवारा कर के देश में राज कर रहे है. भाजपा लूट की बात करती है लेकिन जो उनमें शामिल हो जाए वह दूध का धुला हो जाता है. भाजपा के शासन में ही कई लोग पैसा लेकर विदेश भाग गए.
भाजपा ने मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने झारखंड की जनता की ओर से बयान दिया है.राज्य में लूटो और खाव का खेल चल रहा है.भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड की धरती अब त्राहि त्राहि कर रही है. इस राज्य में सरकार ने पत्थर कोयला,बालू के साथ जमीन को लूटने का काम किया है.जो भी इस लूट में शमिल है उन्हे पैसा वापस करना होगा.पेट में हाथ डाल कर लूट का पैसा निकालने का काम करेंगे. राज्य में जो सरकार है वह दलित आदिवासी का विरोधी है. इस सरकार को जवाब देना होगा.
4+