सत्ता के खेल में लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार करने में लगी पार्टियां! "सरकार को उखाड़ फेंकने" से बीजेपी क्या चाहती है बताना, जानिए

झारखंड में सियासी फिजा बदली हुई है. UPA और NDA दोनों आमने सामने है. चाहे बयानबाजी हो या पोस्टर वार दोनों में कोई भी पार्टी पीछे नहीं है.भाजपा सरकार के विरोध में सड़क पर उतर गई है और सरकार को उखाड़ फेकने की बात कह रही है. आखिर ऐसा क्या हुआ है कि हेमंत सरकार को उखाड़ फेकने की तैयारी भाजपा कर रही है. क्या किसी जनता की चुनी सरकार को उखाड़ फेकने जैसे शब्द से घेरना सही है.

सत्ता के खेल में लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार करने में लगी पार्टियां! "सरकार को उखाड़ फेंकने" से बीजेपी क्या चाहती है बताना, जानिए