रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों भाजपा पर जम कर बरस रहे है. ईडी की नोटिस के साथ राज्य में सियासी बयानबाजी तेज है. भाजपा सरकार पर भर्ष्टाचार का आरोप लगा रही है, तो वहीं UPA इसे भाजपा की साजिश बता रही है. इसी बीच देर रात तक UPA विधायक दल की बैठक CM आवास में घन्टो चली. बैठक में भाजपा को घेरने और विधानसभा के विशेष सत्र पर चर्चा हुई.
आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं देखना चाहते
सियासी हलचल के बीच ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर भाजपा को घेरा है.
हेमन्त सोरेन ने झारखंड में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. हेमंत सोरेन ने लिखा है विपक्ष की एक ही सोच है कैसे आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान करें. मुझे परेशान करने की कोशिश की पीछे एक ही उद्देश्य है कि दलित आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक को हक न मिले.जब राज्य के करोड़ों जन मानस का साथ हो तो इनकी कोई साजिश काम नहीं आएगी. हमारे पूर्वजों ने हमें हारना नहीं सिखाया डट कर सामना करेंगे.
सड़क से सदन तक लड़ेंगे
राज्य की सियासी तपिश काफी बढ़ी हुई है. झामुमो ने भी सड़क से सदन तक लड़ाई करने की बात कही है. वहीं पांच नवम्बर से राज्य भर में आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई है.
कांग्रेस के भी तेवर गर्म
सत्ता में सहयोगी कांग्रेस के भी तेवर काफी गर्म है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी अब खुल कर राजभवन पर सवाल उठाने लगे है.उन्होंने कहा कि एटम बम की बात राज्यपाल ने पहले ही कही थी. वह सामने है आखिर ED और चुनाव आयोग की कार्रवाई के बारे में इन्हें पहले कैसे पता चल जाता है.
4+