धनबाद(DHANBAD):कछुआ गति से ही सही, लेकिन गया पुल में नए अंडरपास का काम आगे बढ़ रहा है. अंडरपास की डीपीआर को पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ने तकनीकी स्वीकृति दे दी है. 23 करोड़ 84 लाख रुपए से बनने वाले इस अंडरपास की डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति की जरूरत होगी. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद ही काम आगे बढ़ेगा, हालांकि 5 करोड से अधिक के काम को कैबिनेट की स्वीकृति की जरूरत होती है. प्रशासनिक स्वीकृति के बाद यह मामला कैबिनेट में जाएगा और वहां से पारित होने के बाद ही संभवत टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. गया पुल का नया अंडर पास बनने से शहर को जाम की समस्या से राहत मिल सकती है. कई दशकों से धनबाद बोकारो के लोग गया पुल पर जाम की समस्या झेल रहे हैं. बहुत दिनों से अंडरपास बनाने की मांग की जा रही है. प्रक्रिया शुरू हुई है देखना है कब तक पूरी होती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+