रांची(RANCHI): अंश और आंशिक 11 दिन से लापता है. पुलिस के हाथ अब तक खाली है लेकिन घटना के 11 दिन बाद अब भाजपा ने बीच सड़क पर पुलिस की क्लास लगा दी और पूछा की उनका पुरुषार्थ कहा मर गया. सबसे हाई टेक पुलिस कहा सोई है. सामने पुलिस के अधिकारी खड़े रहे लेकिन एक शब्द बोलने की हिम्मत किसी में नहीं दिखी.
चलिए पूरा मामला बताते है. दिन दो जनवरी का था. जब धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी के पास दो बच्चे अपने घर में खेल रहे थे. इसी बीच बच्चों ने माँ से पैसा लिया और वह दुकान पर बिस्किट खरीदने चले गए. लेकिन वह लौट कर नहीं आए. आज घटना को 11 दिन हो गए. इसके बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिला. दोनों की उम्र 4 से 5 साल है और दोनों भाई बहन कहा है. किस हाल में है कोई जानकारी नहीं है.
आखिर में अब भाजपा अंश और अंशिका के लापता होने के मामले में पुलिस से जवाब मांगा. वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव किया. सवाल पूछा की आखिर शहर में बच्चा गायब हो गया और पुलिस कहा सोई है. कार्यक्रम में रांची विधायक सीपी सिंह –हटिया विधायक नवीन जायसवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि यह कोई एक मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बच्चे गायब हुए है. लेकिन पुलिस सोई रहती है. यहां तक की थानेदार बच्चे के परिजन को धमकाते है.
वहीं रांची विधायक सीपी सिंह ने पुलिस को उनका मतलब समझाया और जमकर क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि पुरुषार्थ सिर्फ गरीब लोगों पर चलता है. बाकी अपराधियों के साथ गलबहियाँ कर ये लोग घूमते है.
अब अंश और अंशिका को लेकर लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है. एक तरफ माँ की हालत खराब है तो दूसरी तरफ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा हो गया. अगर समय रहते केस दर्ज कर जांच शुरू कर देते तो शायद यह दिन नहीं देखना पड़ता.
अब अंश और अंशिका के साथ आज पूरा झारखंड खड़ा है और दुआ कर रहा है. हम भी अपील करते है अगर बच्चे कही दिखे तो इसकी जानकारी नजदीकी थाना में दे या फिर हमें कमेन्ट में बताए. जिससे एक माँ की गोद वापस से भर जाए और उनके आँगन में बच्चों की हशी फिर से गूंजने लगे.
4+