दुमका: बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना,साफ कर दिया पूरा सामान,जांच में जुटी पुलिस
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
दुमका(DUMKA): शहर में एक बार फिर चोर ने बंद घर को निशाना बनाया है. ताजा मामला शहर कुम्हारपाड़ा शिवसुंदरी रोड की है. बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए चोर द्वारा ताला तोड़कर घर का कीमती सामान चोरी कर लिया गया. बताया जा रहा है कि गृहस्वामी राधेश्याम सिंह अक्टूबर माह से घर में ताला लगाकर बेटे के पास इलाज कराने बंगलुरू गए हुए हैं.
ताला टूटा देख मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
मंगलवार दोपहर मुहल्ले के लोगों ने घर का ताला टूटा देखा, जिसके बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरों ने घर के हर हिस्से को खंगाला. पलंग, अलमारी और बक्सों की तलाशी ली गई और जो भी कीमती सामान हाथ लगा, उसे चोर ले गए. घर में जेवरात के खाली डिब्बे पड़े मिले हैं.
गृहस्वामी इलाज कराने गए है बेंगलुरु, घर में लटका था ताला
बताया जाता है कि राधेश्याम सिंह पहले वीर कुंवर सिंह चौक क्षेत्र में पान मसाला की थोक दुकान चलाते थे. बेटे की बंगलुरू स्थित बैंक में नौकरी लगने के बाद उन्होंने व्यापार बंद कर दिया था और इलाज के लिए अक्टूबर महीने में बेटे के पास चले गए थे.
गृहस्वामी के परिजन को दी गई सूचना, जांच में जुटी पुलिस
चोरी की सूचना धनबाद में रहने वाली उनकी बेटी को दी गई है. उसने बताया कि वह बुधवार को अपने पति के साथ दुमका पहुंचकर चोरी गए सामान का आकलन करेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हुए हैं. पुलिस का कहना है कि घर में चोरी की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन चोरी गए सामान की वास्तविक कीमत का पता परिजनों के आने के बाद ही चल सकेगा.
4+