KHUNTI: बड़ी मात्रा में अवैध ढंग से भंडारण कर रखे गए बालू जब्त, आरोपियों पर केस दर्ज


खूंटी(KHUNTI): जिले में बालू के अवैध तरीके से भंडारण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. आज जरियागढ़ थाना अंतर्गत मास्को मौजा मेे कई जगहोे पर अवैध रूप से बालू का भण्डारण मिला. बालू लगभग 92000 सीएफटी है. झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 संशोधित के नियम 54A के तहत इसे जब्त किया गया. उपायुक्त के स्तर से इसकी नीलामी की जाएगी.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
अवैध बालू का भंडारण राम किशोर गोप, जगेश्वर गोप, प्रमोद गोप, घंसु मुण्डा, पिंटू सिंह और गुड्डु गोप कर रहे थे. उक्त सभी व्यक्तियों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 एवम 21, झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 54 तथा झारखंड मिनिरल (प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज) रूल 2017 के नियम 7 एवं 9 के तहत जरियागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी
4+