हजारीबाग(HAZARIBAG): पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आनन्द साव जो बीते 02 जनवरी 23 को बड़कागांव थाना क्षेत्र के डाडीकला में हुए फायरिंग का नामजद अभियुक्त है, वो माइंस क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. जिसमे छापामारी दल द्वारा नामजद अभियुक्त आनन्द साव को गिरफ्तार किया गया. जिसके पश्चात उसके निशानदेही पर चार अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधी अपराधी रोहित कुमार दास के पास से एक काला रंग का स्वचालित पिस्टल मैगजिन सहित तीन जिन्दा गोली, पंकज कुमार के पास से एक काला रंग का स्वचालित पिस्टल मैगजिन सहित तीन जिन्दा गोली और बसारत मियाँ के पास से एक काला रंग का स्वचालित पिस्टल मैगजिन सहित तीन जिन्दा गोली, रामलखन कुमार के पास से दो मैगजीन एवं दो जिन्दा गोली को विधिवत जप्त किया गया. प्रेस वार्ता में एसपी के द्वारा इनके पूर्व के अपराध के बारे में भी बताया गया फिलहाल गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है साथ ही पुलिस गिरफ्तार अपराधी की अपराधिक मामलों की भी जांच कर रही है.
4+