धनबाद (DHANBAD) : धनबाद की सिंदरी में संचालित ह र्ल के एचआर हेड विक्रांत कुमार के घर की गई फायरिंग के मामले में केंद्रीय उर्वरक सचिव ने हस्तक्षेप किया है. उन्होंने झारखंड के मुख्य सचिव से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और हर्ल अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने का निर्देश दिया है. इधर, हर्ल मैनेजमेंट ने जनता से अपील की है कि वह उद्योग चलाने में सहयोग करें. अधिकारियों को भी आश्वस्त किया है कि सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की जा रही है. स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. सुरक्षा गार्ड की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी.
पीएम को घटना की जानकारी
इधर, एचआर हेड के आवेदन पर सिंदरी थाने में दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने दावा किया है कि हर संभावनाओं की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना को लेकर भाजपा के लोग आक्रोशित हैं. उन्होंने ट्वीट कर पीएम को घटना की जानकारी दी है .आरोप लगाया है कि झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. सांसद पशुपतिनाथ सिंह से भी मिले हैं. इधर, सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा है कि पुलिस सिर्फ f.i.r. नहीं करें बल्कि अपराधियों को पकड़े भी. एचआर हेड के घर पर फायरिंग हुई, उनका परिवार बाल-बाल बच गया. दूसरी तरफ तिसरा में जानलेवा हमला हुआ, इस मामले में सांसद ने कहा कि सिर्फ कागजी कार्रवाई करने से अपराध नहीं रुकेगा .पुलिस को चाहिए कि जांच करें और अपराधी तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि अधिकारी के घर पर फायरिंग का मामला बेहद गंभीर है. आरोप लगाया कि झारखंड में जब से हेमंत सरकार आई है ,अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो सिंदरी में आंदोलन शुरू किया जाएगा. बता दें कि कोयलांचल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. बात बात में धमकी देने के लिए घर पर फायरिंग कर दी जा रही है. लोग डरे सहमे हैं. कारोबारियों को हमेशा भय बना रहता है. डॉक्टर भी सुरक्षित नहीं है. ऐसे में पुलिस एक गैंग को पकड़ने का दावा करती है तो दूसरी घटना हो जाती है. वही तिसरा गोलीकांड में घायल भाजपा कार्यकर्ता अविनाश सिंह उर्फ सोनू सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. स्थिति में सुधार नहीं होने पर सोनू सिंह को दुर्गापुर के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल से मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत चिंताजनक बनी हुई है. चिकित्सकों की टीम ने उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं ,परिजन ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. मंगलवार को काफी संख्या में लोग जयरामपुर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ रोड जाम करने की तैयारी शुरू कर दिए थे लेकिन परिजनों ने समझा-बुझाकर इसको टाल दिया. लोगों का आरोप है कि घटनास्थल से लेकर कुसमाटांड़ तक कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं ,लेकिन पुलिस ने अभी तक प्रमाण के लिए सीसीटीवी कैमरे को नहीं खंगाला है. पुलिस पर सीधे आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे. किसी भी हद तक जाकर आंदोलन करेंगे. इलाके में चर्चा जोरों पर है कि हमलावर रविवार की शाम 5 बजे से ही क्षेत्र में घूम रहे थे .जैलगोड़ा में लिट्टी पार्टी भी हुई थी और पार्टी के बाद हमलावर पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिए. सोनू की रेकी करने के बाद गोली मारी गई . तिसरा थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द ही परिणाम सामने आएंगे.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+