गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरीडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कारवाई करते हुए 78 गोवंश जब्त किए है. इतना ही नहीं पुलिस ने 10 गौतस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पिछले कई दिनों से पुलिस गौ-तस्करों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है. इसी कड़ी में गिरिडीह के देवरी और बेंगाबाद थाना पुलिस ने अपराधियों को धरदबोच है. देवरी थाना पुलिस ने दो मालवाहक वाहन में जहा 68 गोवंश जब्त किए हैं तो वही दूसरी तरफ बेंगाबाद थाना पुलिस ने भी 10 गोवंश जब्त किए है.
20 से अधिक गोवंश से भरे मालवाहक जब्त
इस घटना के बाए में मिली जानकारी के अनुसार इन तस्करों द्वारा सारे गोवंश को बंगाल के अलग अलग इलाकों में भेजा जा रहा था. जिस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की जिसमे 20 से अधिक गोवंश से भरे मालवाहक को जब्त किया गया. पूछताछ में तस्करो से खुलासा किया की वो इसे लोग बंगाल लेकर जा रहे थे और सभी को बांग्लादेश भेजा जाना था. थाना में गिरफ्तार तस्करो से गोवंश के जब चालान मांगे गए तो किसी के पास चालान नही था. इधर गिरफ्तार तस्करो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही और कितने तस्कर इसमे शामिल है इन सभी की जानकारी ली जा रही है.
4+