पलामू (PALAMU) : पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल हुसैनाबाद विधायक कमलेश के भाई विनय कुमार सिंह के कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला करने वाले चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चारों माओवादी कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहे हैं. इनके पास से पुलिस ने माओवादी पर्चा समेत कई समान बरामद किया है.
26 जून की देर रात नक्सलियों ने दिया था घटना को अंजाम
बता दें कि हैदरनगर में डंडिला से सड़ेया तक का रोड निर्माण का कार्य चल रहा है. हर दिन की तरह काम खत्म करने के बाद अभी वाहन को डंडिला में खड़ा किया गया था. इसी बीच 26 जून देर रात करीब 10 से 11 के आसपास हथियार बंद उग्रवादी पहुंचे और दो ट्रैक्टर एक JCB को आग के हवाले कर दिया.सभी वाहन अभय कंस्ट्रक्शन का था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली लेवी की मांग कर रहे थे. बता दें कि अभय कंस्ट्रक्शन हुसैनाबाद विधायक कमलेश के भाई विनय कुमार सिंह का है.पलामू में दो साइट चल रहा है.पहले हरिहरगंज में पूल निर्माण और दूसरा डंडिला सड़या रोड निर्माण. दोनों जगह पर लेवी की मांग की जा रही थी.
सभी नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा था. हुसैनाबाद, छतरपुर, हैदरनगर पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही थी. इस घटना के बाद कार्यवाई करते हुए पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी मृत्युंजय यादव, सुरेश रजवार, बृजदेव रजवार और कामेंद्र राम को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हमले के बाद एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने सभी नक्सली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों में बृजदे रजवार और कामेंद्र राम माओवादियों के लिए पोस्टर भी लगाते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटा रही है.
4+