साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज के मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र के नयाटोला गांव से बीते रात मिर्ज़ाचौकी पुलिस ने एक 25 वर्षीय विवाहित महिला का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया है. मृत महिला की पहचान बिहार के पीरपैंती थाना के अठन्नीया मोहनपुर दियारा गांव निवासी गुजाइ मंडल की पुत्री ललिता देवी के रुप में परिजनों ने की है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार शाम महिला की पति विष्णु मंडल से फ़ोन पर नोक झोंक हुआ था जो चेन्नई में काम करता है.
महिला का अपने पति से फोन में हुआ था झगड़ा
मामले की जानकारी देते हुए ससुराल पक्षों ने बताया कि शाम के वक्त महिला अपने पति से फोन पर नोक झोंक कर सोने चली गई थी. तो वहीं बगल की एक महिला बिसेखा देवी ने बताया की जब वो किसी काम से महिला ललिता देवी से बात करने पहुंची तो महीला का दरवाज़ा अंदर से बंद पाया. काफी प्रयास करने के बाद भी महिला अंदर से दरवाजा नहीं खोल रही थी. महिला का कमरे से कुछ आवाज नहीं आ रहा था लेकिन अंदर से बच्चे की रोने की आवाज़ सुन महिला के ससुराल वालों ने दरवाजा तोड़ा तो देका की महिला फंदे से लटकी मिली. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित कुमार ने एएसआई राजाराम को दल-बल के साथ घटना स्थल पर भेजा. जिसके बाद पुलिस ने मृत महिला के मायके में ख़बर भेजवाया और शव की शिनाख्त हुते थाना बुलाया.बुधवार की सुबह परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेजा. थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है.रिपोर्ट आने के बाद ही पता चले गा कि महिला की हत्या हुई है या आत्म हत्या फ़िलहाल पुलिस तहकिकात में जुटी है.
परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
इस मामले में परिजनों ने बताया की मृत महिला के पति विष्णु मंडल ने दो शादी कर रखी थी और दोनों बीबी नयाटोला गांव में ही अलग-अलग घर के कमरे में रहती थीं. दोनों महिलाओं में निरंतर झगड़ा होने की बात सामने आई है. घटना के बाद दूसरी बिबि रेखा देवी व उसकी बहन शेखा देवी फरार बताया गया. तो वहीं परिजनों ने महिला के गले में फांसी के बंदे की कोई निशान नहीं पाया हैं.परिजनों ने ससुराल पक्षों पर हत्या का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर
4+