शब ए बारात को लेकर पुलिस अलर्ट! मुख्यालय से जारी हुआ आदेश,जानिए क्या है दिशा-निर्देश

रांची(RANCHI): देश दुनिया में शब ए बारात का पर्व मनाया जा रहा है. जिसे देखते हुए झारखंड पुलिस भी अलर्ट पर है. पुलिस मुख्यालय से सभी जिला को अलर्ट किया गया है. खुद एसपी को मोनेटरिंग की जिम्मेवारी दी गई. जिससे किसी तरह की कोई विवाद ना हो सके. शांतिपूर्ण तरीके से शब ए बारात सम्पन्न हो इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. जगह पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है.
बता दे कि शब ए बारात इबादत की रात है. पूरी रात इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग घर या मस्जिद में इबादत करते है. नमाज अदा की जाती है और कुरआन की तिलवात होती है. इसके साथ ही अपने पूर्वजों की कब्र पर फतेहा करते है.घर आँगन से लेकर सभी चौक चौराहे को सजाया जाता है. जिसे देखते हुए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.अगर किसी तरह की कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी जानकारी भी पुलिस को देने की अपील की गई. अगर कोई सोशल मीडिया में कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट करता है उसपर सीधे कार्रवाई की जाएगी.
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला के पुलिस अधीक्षक को विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया. कंट्रोल रूम में अधिकारी को मौजूद रह कर पूरे जिला में नजर बनाए रखने का आदेश दिया है.साथ ही QRT को पूरी तरह एक्टिव रखा जाएगा. जिससे कही भी कुछ सूचना मिलती है तो वहाँ तुरंत पुलिस टीम पहुँच सके.
4+