वैलेंटाइन डे पर बंद रहेंगे झारखंड के स्कूल, कॉलेज और दफ्तर, अब नहीं चलेगा एक्स्ट्रा क्लास का बहाना, पढ़ें वजह

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे का इंतजार हर युवा को होता है.इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं, जिसके लिए मिलना भी जरुरी होता है लेकिन झारखंड के युवाओं के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है. जिसमे झारखंड सरकार की ओर से 14 फरवरी यानी शुक्रवार के दिन सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया गया है.यदि आप भी झारखंड के रहने वाले हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए.
अब प्रेमी जोड़े बना पायेंगे एक्स्ट्रा क्लास का बहाना
आपको बतायें कि 14 फरवरी को प्यार के इजहार के तौर पर मनाया जाता है, इस दिन लोग अपनी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से मिलने जाते हैं और कई तरह के तोहफे देने के साथ कई वादे भी करते है, इसके लिए उन्हे घरवालों से एक्स्ट्रा क्लास या ऑफिस का बहाना बनाना पड़ता है, लेकिन इस बार झारखंड के प्रेमी जोड़ों के लिए प्यार का इजहार करना मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि झारखंड सरकार की ओर से 14 फरवरी के दिन स्कूल दफ्तर और कॉलेज बंद कर दिये गये है,यानी कोई भी 14 फरवरी को एक्स्ट्रा क्लास या ऑफिस का बहाना बनकर घर से बाहर नहीं निकल सकता है.
पढ़ें क्या है वजह
हालांकी 14 फरवरी के दिन सरकारी स्कूल कॉलेज और दफ्तरों को बंद करने का फैसला वैलेंटाइन डे को लेकर नहीं लिया गया है, बल्कि ये फैसला कार्मिक विभाग की ओर से शबे-ए बारात को लेकर लिया गया है.कार्मिक विभाग के सचिव ने आदेश जारी करते हुए 14 फरवरी को पूरे झारखंड में सरकारी स्कूल कॉलेज और दफ्तरों को बंद करने का निर्देश दिया है.
4+