रांची(RANCHI): राजधानी में नए साल का रंग अभी से ही दिखने लगा है. युवा पूरी तरह से जश्न में डूबे हुए हैं. नए वर्ष के जश्न में जाम भी खूब छलकाया जा रहा है. हर ओर कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं. DJ की धुन पर युवा थिरक रहे हैं. नए वर्ष में शराब की भी खपत बहुत ज्यादा होती है. शराब की बढ़ती डिमांड को देखते हुए नकली शराब के कारोबारी एक्टिव हो गए हैं. नकली शराब बनाने का काम जोरों पर जारी है. इसे देखते हुए पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है. शराब पी कर वाहन चलाने वाले या नकली शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन समन्वय बना कर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार कर लिया है. नए वर्ष में नकली शराब की भी बिक्री जोर शोर से की जाती है. कई बार यह शराब जानलेवा भी साबित होती है. मामले को लेकर एसएसपी रांची किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई चल रही है. और नए साल को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. शहर के पुरानी तमाम अवैध शराब कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है, और कारवाई भी चल रही है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब को लेकर पुलिस महकमा गंभीर है और ज्वाइंट ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. जिसे लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि नया वर्ष खुशियां मनाने का रहता है ना की शराब पीकर हुड़दंगी करने का,पुलिस अवैध शराब से लेकर शराब पी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सब सतर्क है.
इधर सहायक उत्पाद आयुक्त का कहना है कि नकली शराब के कारोबार से राजस्व का भारी नुकसान होता है. इसीलिए विशेष टीम ऐसे कारोबारियों पर निगरानी रखे हुए हैं, और लगातार कार्रवाई भी चल रही है. वही आम लोगों से विभाग अपील करता नजर आ रहा है कि शराब सरकारी दुकानों से ही लें क्योंकि कम कीमत पर दी गई शराब नकली ही होगी जो सेहत के लिए घातक हो सकता है. अवैध शराब का कारोबार ना सिर्फ राजस्व को नुकसान पहुंचाता है बल्कि कई लोगों को मौत के मुंह में भी धकेल देता है और नई साल के दौरान की खपत बढ़ जाती है इसीलिए विभाग अलर्ट मोड पर है.
4+