पलामू(PALAMU): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी मंगलवार को पलामू के लेस्लीगंज के जैप-8 के मुख्यालय पहुंचे. जहां वो इंडियन रिजर्व बटालियन-10 के पासिंग आउट परेड समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. बता दें कि पासिंग आउट परेड का नेतृत्व महिला कमांडर कर रही थीं. दरअसल, आईआरबी के जवानों का पलामू के लेस्लीगंज में 2019 से प्रशिक्षण चल रहा था. वहीं, इस पासिंग आउट परेड में आईआरबी के कुल 556 जवान भाग ले रहे थें. जिसमें से 250 के करीब महिला बल है. जिनका प्रशिक्षण 2019 से चल रहा था.
ड्यूटी में किए जायेंगे तैनात
बता दें कि पासिंग आउट परेड में भाग लेने वाले सभी 556 जवानों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार सभी जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में लगाया जायेगा. दरअसल, इस कार्यक्रम में जवानों के परिजनों को भी बुलाया गया था. वहीं, बड़ी संख्या में परिजन परेड स्थल पहुंचे थे.
सीएम के आगमन को लेकर तैयारी थी पूरी
दरअसल, सीएम के पलामू आगमन को लेकर पूरे शहर को सजा दिया गया था. वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थें. सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनाती की गई थी. शहर के चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा किए गए थें.
ये थें मौजूद
इंडियन रिजर्व बटालियन-10 के पासिंग आउट परेड समारोह में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा आला अधिकारी मौजूद थे. डीजीपी नीरज सिन्हा, गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, एडीजे प्रशिक्षण, एडीजे प्रशिक्षण अनुराग गुप्ता, एडीजे जैप आईआरबी प्रशांत सिंह, आईजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू डीसी ए दोड्डे, एसपी पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा, लातेहार एसपी अंजनी अंजन समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद हैं.
4+